रायगढ़

रायगढ़, 3 फरवरी। खरसिया में रेलवे अंडरब्रिज शीघ्र बनवाने की मांग शुक्रवार को रायगढ़ जिले के प्रवास पर पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को ज्ञापन सौंपकर की गई है। यह ज्ञापन भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के खरसिया क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता व स्थानीय नागरिकों नें सौंपा।
सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि खरसिया क्षेत्र के मूलभूत समस्यायों में एक है रेलवे अंडरब्रिज का निर्माण गंभीर समस्या है खरसिया रेलवे फाटक खरसिया शहर की बसाहट रेलवे लाइन की दोनों तरफ बराबर है, अंडरब्रिज बनने से लोगों को आवागमन में सुविधा होगी, रेलवे लाइन के उत्तर दिशा में तहसील कार्यालय, सिविल कोर्ट, जनपद कार्यालय, सिविल कोर्ट, विद्युत कार्यालय, पुलिस थाना, बीईओ कार्यालय, एसडीओपी कार्यालय, कृषि कार्यालय, सिंचाई कार्यालय, पीडब्ल्यूडी कार्यालय, गौशाला, अनुसूचित जाति छात्रावास, वनवासी 100 बिस्तर कन्या छात्रावास स्थापित है। अण्डर ब्रिज से हजारों ग्रामवासियों का आवागमन सुलभ होगा। वहीं रेलवे लाइन के दक्षिण दिशा में कृषि उपज मंडी, एफसीआई, स्पोर्ट्स कांपलेक्स, ऑडिटोरियम, कॉलेज, छात्रावास सहित पूरा खरसिया शहर का व्यवसाय स्थापित है, विभिन्न शिक्षण संस्थान है, जिससे हजारों ग्रामवासियों का आवागमन सुलभ होगा। अत: खरसिया शहर की महत्वपूर्ण मांग और आवश्यकता को देखते हुए जनहित में रेलवे अंडरब्रिज को स्वीकृत कराकर जल्द से जल्द बनवाने की कृपा करें।