रायगढ़
खाद्य अधिकारी ने जब्त किया 700 लीटर अवैध डीजल
02-Feb-2024 3:34 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
सारंगढ़, 2 फरवरी। खाद्य अधिकारी चित्रकांत ध्रुव ने सारंगढ़ विकासखंड के ग्राम छिंद के साहू ढाबा का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण में अवैध डीजल 700 लीटर पाया गया। इस संबंध में रामेश्वर साहू निवासी बंधईपारा छिंद द्वारा बिल प्रस्तुत नहीं करने पर जब्त किया गया, जब्त डीजल की अनुमानित कीमत 67 हजार 480 रूपये है। यह डीजल केजरी पेट्रोल पंप छिंद के अभिरक्षा में रखा गया है। यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ मोटर स्पिरिट हाई स्पीड डीजल ऑयल (अनुज्ञापन तथा नियंत्रण) आदेश 1980 के कंडिका 19 (क,घ) तथा छत्तीसगढ़ मोटर स्पिरिट हाई स्पीड डीजल प्रदाय तथा वितरण, विनियमन और अनाचार निवारण आदेश 2005, 2 (द) के उल्लंघन पर किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे