रायगढ़
सांडों की लड़ाई से बाल-बाल बचे लोग
30-Jan-2024 4:52 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायगढ़, 30 जनवरी। सोमवार की शाम को शहर के हृदय स्थल हटरी चौक में दो सांड आपस में भीड़ गए और सामने स्थित कुमार इंटरप्राइजेज वाले कि दुकान में घुस गए। इस दौरान हटरी चौक के इस अति व्यस्तम और संकरे चौराहे व मार्ग पर सांडों को लड़ते देख आने जाने वाले बाल-बाल बचे। कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।
कुछ सामान का नुकसान हुआ पर किसी को चोट नहीं लगी। अक्सर इस प्रकार सांडों की लड़ाई गली-गली मोहल्ला चौक चौराहा में दिखाई दे रही है, जिससे बुजुर्ग बच्चे सब हताहत भी हो रहे हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे