रायगढ़

ट्रक ने युवक को कुचला, मौत
29-Jan-2024 2:42 PM
 ट्रक ने युवक को कुचला, मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 29 जनवरी। रायगढ़ जिला मुख्यालय के सारंगढ़ बाईपास चौक के पास रविवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रक चालक ने एक युवक को जोरदार ठोकर मार दी। जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्ता कर लिया है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह तकरीबन 8 बजे बाजीनपाली निवासी मनमोहन साहू पिता बादल साहू हमाली का काम करने अपने साथियों के साथ जा रहा था युवक जब सारंगढ़ बाईपास चौक के पास पहुंचा ही था कि कोसमनारा बाबा धाम की तरफ से आ रहे ट्रक क्रमांक ओडी 35 जी 5313 के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए मनमोहन साहू को अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में अधिक चोट लगने की वजह से घटना स्थल पर ही युवक की मौत हो गई। सडक़ दुर्घटना की जानकारी मिलते ही जूटमिल पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी चालक को गिरफ्तार कर थाने आकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

क्षेत्र के लोगों ने बताया कि इस मार्ग पर भारी वाहन चालकों के द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए आए दिन छोटी मोटी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। इससे पहले भी 09 जनवरी को एक ट्रक के द्वारा एक बुजुर्ग को कुचलकर मौत के घाट उतारा जा चुका है। इसके बावजूद भारी वाहन चालकों के द्वारा लापरवाही बरतते हुए इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है।


अन्य पोस्ट