रायगढ़

टीचर्स प्रीमियर लीग क्रिकेट स्पर्धा
28-Jan-2024 7:13 PM
टीचर्स प्रीमियर लीग क्रिकेट स्पर्धा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लैलूंगा, 28 जनवरी। लैलूंगा में पहली बार झरन क्रिकेट मैदान में लैलूंगा विकासखण्ड स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट टीचर्स प्रीमियर लीग मैच का सफल आयोजन 20 जनवरी से प्रारम्भ होकर एक सप्ताह तक मैच खेला गया।

 फाइनल मैच 27 जनवरी शनिवार को दोपहर 2 बजे फाइनल मैच खेला गया। जहाँ विकास खण्ड लैलूंगा के अधिकांश शिक्षक-शिक्षिका एवं आमजन तथा सम्माननीय दर्शकगण इस ऐतिहासिक पल के हिस्सा बनें। जैसे कि एक आम इंसान के जीवन में खेल कूद अति आवश्यक है जिसके मद्देनजर यह क्रिकेट कि मैच को आयोजन किया गया है। खेल प्रेमी शिक्षकगण इस प्रतियोगिता के माध्यम से यह संदेश देना चाहते हैं।

लैलूंगा विकास खण्ड में पहली बार आयोजित टेनिस बॉल टीचर्स प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच  2 बजे के बाद खेला गया। जिसके अध्यक्षता प्रभारी विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी शेखर सिंह राजपूत एवं बतौर मुख्य अतिथि अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अक्षा गुप्ता के मुख्य आतित्थ्य में गरिमामयी उपस्थिती में संपन्न हुआ।

इस क्रिकेट मैच को आयोजन करने में क्षेत्र के कई खेल प्रेमी का प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग रहा, जिससे खिलाडिय़ों के मन में एक अलग उत्साह देखने को मिला।

इस क्रिकेट मैच में कुल 12 टीमों ने हिस्सा लिया। टीमों का नाम (1) उधम सिंह (2) गुण्डाधुर (3) शहीद वीर नारायण सिंह (4) चंद्रशेखर आजाद (5) भगत सिंह (6) राजगुरु (7)सुखदेव (8) बिरसा मुंडा (9) लोकमान्य तिलक (10) खुदीराम बोस (11) रामप्रसाद बिस्मिल (12) सुभाष चंद्र बोस रहा । जिसमें से भगत सिंह-रामप्रसाद बिस्मिल के बीच फाइनल मैच खेला गया। जिसमें रामप्रसाद बिस्मिल टीम एलटीपीएल 2024 का विजेता रहा।


अन्य पोस्ट