रायगढ़

दुकान में छिपाकर रखे सात मॉडिफाई साइलेंसर जब्त
27-Jan-2024 8:00 PM
दुकान में छिपाकर रखे सात मॉडिफाई साइलेंसर जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 27 जनवरी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन पर मॉडिफाई साइलेंसर पर जिले में लगातार कार्रवाई जारी है। कल एडिशनल एसपी संजय महादेवा व सीएसपी अभिनव उपध्याय के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे के साथ हमराह स्टाफ शहर के ऑटो पार्ट्स दुकान में मॉडिफाई साइलेंसर चेक किया जा रहा था।

इसी दरम्यान टीआई कोतवाली को मुखबिर से सूचना मिली कि लक्ष्मीपुर कार्मल स्कूल के पास नील कमल सीट स्पेशलिस्ट दुकान में संचालक नीलकमल डनसेना द्वारा सीट बनाने आए ग्राहकों को मॉडिफाई साइलेंसर की बिक्री किया जाता है। तत्काल थाना प्रभारी नीलकमल सीट स्पेशलिस्ट दुकान में अपने स्टाफ के साथ पहुंचे।

संचालक को तलब कर पूछताछ किया गया और पूरे दुकान को कोतवाली स्टाफ द्वारा चेक किया गया, दुकान अंदर छिपाकर रखा हुआ अलग-अलग डिजाइन के 7 मॉडिफाई साइलेंसर मिला। थाना प्रभारी द्वारा संचालक को मॉडिफाई साइलेंसर बेचना प्रतिबंध होने की जानकारी के बावजूद मॉडिफाई साइलेंसर बचने के कृत्य पर धारा 16 कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के तहत साइलेंसर की जब्ती कर 7 मॉडिफाई साइलेंसर कीमती 8500 रूपये की विधिवत जब्ती कर अनावेदक नीलकमल डनसेना (56) के विरुद्ध थाना कोतवाली में धारा 15 छत्तीसगढ़ कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्रवाई किया गया है। 


अन्य पोस्ट