रायगढ़

रायगढ़, 22 जनवरी। धरमजयगढ़ थानाक्षेत्र के ग्राम मिरिगुड़ा निवासी एक युवक लगभग पिछले 8 माह से कमाने खाने निकला है, लेकिन उसका कोई अता पता नहीं चल रहा है, जिसे लेकर युवक के माता-पिता,बेहद परेशान है और वो अपने इकलौते बेटे की चिंता में डूबे हुए हैं, और ऐसी स्थिति में परिपूर्ण रूप से बेहद परेशान हैं।
लापता हुए युवक के पिता में बताया कि उसके बेटे का नाम उत्तर सिंह रोतिया पिता गोविंद सिंह निवासी मिरिगुड़ा है जो लगभग आठ माह पूर्व घर से यह कहकर निकला की वो रायगढ़ कमाने के लिए जा रह है, जिसके बाद से उसके नंबर में कॉल करने पर किसी दूसरे व्यक्ति को यह नंबर अलार्ट कर दिया जाना बताया जाता है। ऐसे में परेशान और हताश होकर लापता हुए युवक के पिता ने स्थानीय मीडिया के माध्यम से गुहार लगाई है की वो जहां कही भी हो घर वापस आ जाए अथवा संपर्क करे।
वहीं इस मामले में अगर किसी को कोई जानकारी हो तो इस नंबर पर सूचना करने का आग्रह भी किया है।