रायगढ़

शिव मंदिर में तोडफ़ोड़, शिकायत
20-Jan-2024 4:38 PM
शिव मंदिर में तोडफ़ोड़, शिकायत

रायगढ़, 20 जनवरी। खरसिया के ग्राम नहरपली में सरकारी तालाब के पास स्थित शिव मंदिर है, जिसे असामाजिक तत्वों द्वारा शंकर, नंदी की मूर्ति और गुम्बत को तोड़ दी गयी है।
गांव के लोगों में इसको लेकर आक्रोश बढ़ गया है जिसकी शिकायत भी भूपदेवपुर थाना में कर दी गयी है, और थाना प्रभारी द्वारा भी आश्वास्त किया गया है। इस पर उचित कार्रवाई करके दोषी को उचित सजा दी जाएगी। शिकायत करने वालों में ग्राम के तेजस पटेल, धर्मेश नायक, धर्मेश सिदार, विकास खडिय़ा, दिगंबर राठिया ,करण राठिया और समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट