रायगढ़

जनजीवन बचाओ -प्रदूषण मुक्त जिला बनाओ की उठ रही हुंकार
20-Jan-2024 4:36 PM
जनजीवन बचाओ -प्रदूषण मुक्त जिला बनाओ की उठ रही हुंकार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 20 जनवरी।
गुरुवार 18 जनवरी को प्रदूषण के विरोध में जिला बचाओ संघर्ष मोर्चा द्वारा प्रेरित कार्यक्रम में बैंकर्स क्लब रायगढ़ द्वारा संचालित पोस्टकार्ड भेजो अभियान के अंतर्गत तृतीय दिवस रायगढ़ स्टेडियम के समक्ष नागरिकों से मुख्यमंत्री, पर्यावरण मंत्री के नाम पोस्टकार्ड भेजने हेतु निवेदन किया गया और 576 पोस्टकार्ड प्राप्त किए गए।

व्यापक जनसमर्थन प्राप्त हो रहा है। के आई टी के स्टाफ द्वारा हस्ताक्षरित पोस्ट कार्ड तथा जिला बार एसोसिएशन में जिला बचाओ संघर्ष मोर्चा के सचिव एडवोकेट वासुदेव शर्मा द्वारा शहर के सुप्रसिद्ध अधिवक्ताओं से प्राप्त पोस्टकार्ड अभियान स्थल में जमा किए गए। श्री शर्मा ने बताया कि जिला बार में इस अभियान को व्यापक समर्थन मिल रहा है इसी तरह अजय पटेल ने भी कहा की पर्यावरण संरक्षण के प्रयास में के आई टी स्टाफ का सहयोग हमेंशा मिलेगा.पुन: अभियान स्थल में प्रसिद्ध चित्रकार, शिक्षाविद प्रताप सिंह खोडियार के पोस्टर्स की प्रदर्शनी की गई। कमलेश सिन्हा ने बैंकर्स क्लब की ओर से कहा की यद्यपि आज अभियान का तृतीय दिवस है, लेकिन पर्यावरण संरक्षण के अभियान में बढ़ते प्रदूषण के निराकरण हेतु क्लब अपने मीटिंग में निर्णय लेकर गली मोहल्ले में भी जागरूकता कार्यक्रम चला सकती है .अब यह जन अभियान का रूप लेता जा रहा है।

प्रदूषण जीवजगत के लिए बहुत बड़ा खतरा  
प्रदूषण सम्पूर्ण जीवजगत के लिए बहुत बड़ा खतरा बन गया है।इसके लिए किसी कागजी प्रमाण की जरूरत नहीं है। लोगों के घर आंगन यहां तक की घर पर नंगे पैर चलने पर काले होते तलवे, तालाब,जलाशय,नदी नालों ,पेड़ पौधों में छाई काली परते,लोगों के स्वांस,कफ,फेफड़े में पाई जाने वाली काली डस्ट,बढ़ते स्वांस,कफ,फेफड़े ,हृदय एवं कैंसर रोग चीख चीख कर कह रहे हैं कि जन जीवन को बचा लो अब रायगढ़ को प्रदूषण मुक्त जिला दो।

साथियों की सक्रिय भागीदारी
अभियान में ट्रेड यूनियन कौंसिल के संयोजक कामरेड गणेश कछवाहा, प्रताप सिंह खोडियार, भुनेश्वर यादव एवं अन्य नागरिक गण के साथ बैंकर्स क्लब के रतन लाल केडिया,कमलेश सिन्हा, निर्मल सिंह, भाई सलीम, प्राणेश बडग़ैया,सत्यव्रत पंडा,देवलाल देवांगन, नारायण मिश्रा, दिनेश श्रीवास्तव, देवतोष विश्वास,अभिज्ञान गंगोपाध्याय, राजकुमार शर्मा, सोहन लाल पंगराहा, होताजी, शंकर बैनर्जी, प्रमोद सराफ शामिल रहे।
 


अन्य पोस्ट