रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 15 जनवरी। कोतवाली पुलिस ने केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड पर दो शातिर बदमाश को पकड़ा। आरोपियों से एक देशी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और 4 किलो 625 ग्राम गांजा बरामद हुआ। दोनों आरोपी मजदूरी के काम की आड़ में गांजा तस्करी में संलिप्त थे।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना प्रभारी शनिप रात्रे मुखबिर से सूचना मिली कि तुरीपारा दर्राडीपा में रहने वाला ओमप्रकाश जांगड़े और उसके साथी गोविंद भट्ट की गतिविधियां संदिग्ध है। मुखबिर ने दोनों पर गांजा तस्करी का संदेह व्यक्त किया।
थाना प्रभारी कोतवाली ने दोनों संदेहियों पर निगाह रखने अपने स्टाफ लगा रखे थे, शाम करीब 6 बजे दोनों संदेहियों को दो प्लास्टिक बोरी में संदिग्ध वस्तुओं के साथ केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड पर देखे जाने की सूचना मिली। तत्काल थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर टीम तैयार किया।
शाम करीब 6 बजे कोतवाली पुलिस टीम द्वारा केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड के यात्री प्रतीक्षालय के सभी एंट्रेंस मार्ग पर घेराबंदी कर छापा मारा गया, जहां मुखबिर के बताये दो संदेही युवक ओमप्रकाश जांगड़े उर्फ अन्नु और गोविंद भट्ट को पकड़ा गया।
पुलिस टीम द्वारा दोनों संदेहियों और उनके पास रखे प्लास्टिक बोरी को चेक किया गया। संदेही ओम प्रकाश जांगड़े के पास रखे प्लास्टिक बोरी अंदर तीन पन्नी पैकेट मादक पदार्थ, एक पिस्टल और संदेही गोविंद भट्ट के पास एक रखे प्लास्टिक बोरी में दो पन्नी पैकेट में मादक पदार्थ एवं दो जिंदा कारतूस मिला, मादक पदार्थ की पहचान गांजे के रूप में हुई।
दोनों आरोपियों को तत्काल सुरक्षा घेरे में लेकर थाना कोतवाली लाया गया। आरोपियों से जब्त गांजा का तौल करने पर 4 किलो 625 ग्राम गांजा कीमती 70,000 रुपए तथा एक स्टील बॉडी पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस बरामद हुआ। आरोपियों पर थाना कोतवाली में 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट एवं धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट की धाराओं पर कार्रवाई की गई है।
मजदूरी की आड़ में करते थे गांजा तस्करी
आरोपियों से विस्तृत पूछताछ में जानकारी मिली कि आरोपी ओम प्रकाश जांगड़े उर्फ अन्नु परसाडीपा जिला सक्ती वर्तमान पता रायगढ़ एवं आरोपी, गोविंद भट्ट रायगढ़, दोनों साथ में मजदूरी काम के आड़ में गांजा तस्करी में लगे हुए थे।
डकैती में संलिप्त रहा पकड़ाया आरोपी
ओमप्रकाश जांगड़े रायगढ़ के पते पर आधार कार्ड बना लिया है। आरोपियों के संबंध में सीमावर्ती जिलों से जानकारी लेने पर आरोपी ओमप्रकाश जांगड़े वर्ष 2004-05 में थाना खरसिया क्षेत्र अंतर्गत चपले डकैती कांड में आरोपी रहा है जिसे खरसिया पुलिस चालान की है। आरोपी इसके बाद से ही आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा।
डकैती गैंग के सदस्य से लिया पिस्टल
आरोपी ने बताया कि उसने ओडिशा डकैती गैंग के चिंया से संपर्क कर पिस्टल लिया था और उसने गांजा तस्करी में गोविंद भट्ट को शामिल किया। कल रात्रि दोनों गांजा लेकर बस स्टैंड में बस के इंतजार में थे, बस से आगे जाकर किसी अन्य पार्टी को गांजा डिलीवरी का प्लान था। वरिष्ठ एसपी सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी संजय महादेवा के मार्गदर्शन पर कोतवाली पुलिस आरोपियों के पूरे लिंक का पर्दाफाश करने में लगी है।