रायगढ़

सडक़ हादसे में नाबालिग समेत तीन की मौत, वित्त मंत्री ओपी ने दुख जताया
07-Jan-2024 3:24 PM
सडक़ हादसे में नाबालिग समेत तीन की मौत, वित्त मंत्री ओपी ने दुख जताया

रायगढ़, 7 जनवरी। वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने रायगढ़ मिडमिडा मेन रोड़ पर हुए  सडक़ हादसे में मासूम बच्ची समेत तीन लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। दुख की इस घड़ी में श्री चौधरी ने सांत्वना व्यक्त करते हुए प्रदेश की जनता से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील भी की है।  गौरतलब है कि मेला देखने जाने के दौरान  दो मोटर सायकिलों की टक्कर में पांच साल की बच्ची समेत तीन लोगों की मौत हो गयी। सडक़ में आवागमन के दौरान ट्रैफिक नियमों का पालन सुनिश्चित किए जाने से  सडक़ दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाई जा सकती है। ओपी चौधरी ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि दुपहिया वाहनों पर तीन सवारी बैठाकर यात्रा नहीं करे, गलत दिशा में नही चले,तेज रफ्तार से वाहन नहीं चलाएं। वाहन चलाने के दौरान अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने की अपील भी की है। स्वयं की सुरक्षा से परिवार की सुरक्षा होती है।


अन्य पोस्ट