रायगढ़

रायगढ़, 5 जनवरी। पुसौर के ग्राम बासनपाली व नवापारा में साइबर सेल व पुसौर पुलिस की संयुक्त टीम ने बुधवार को शराब रेड कार्रवाई में ग्राम बासनपाली में ओडिशा की मयूर छाप वाली 185 पाऊच महुआ शराब और नवापारा के मामा ढाबा से 18 पाव देशी अंग्रेजी शराब जब्त की।
ग्राम बासनपाली में टीम ने ओडिशा की मयूर छाप महुआ शराब की अवैध बिक्री की सूचना पर रेड कर समीर गुप्ता को हिरासत में लिया गया। पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि समीर गुप्ता अपने बाडी में पाऊच वाली महुआ शराब की बिक्री कर रहा है। पुलिस ने आरोपी समीर गुप्ता (22) के कब्जे से 180 उस भरी हुई 185 पाउच ओडिशा की मयूर छाप महुआ शराब जब्त किया गया है। जब्त शराब की मात्रा 33.300 बल्ब लीटर कीमत 6,600 है। आरोपी समीर गुप्ता पर थाना पुसौर में आबकारी एक्ट की धारा 34(2),59(क) के तहत कार्रवाई किया गया है। वहीं ग्राम नवापारा के मामा ढाबा में अवैध शराब बिक्री की सूचना पर टीम द्वारा दबिश दिया गया। जहां ढाबों को ग्राहक और गवाहों के सामने चेक करने पर थैला में रखा 14 पाव देशी प्लेन मदिरा और 4 पाव गोवा व्हिस्की अंग्रेजी शराब मिला। इस संबंध में आरोपी रूद्रदेव गुप्ता (32) से पूछताछ कर उसके विरुद्ध थाना पुसौर में आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया है।