रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 4 जनवरी। बीती रात अज्ञात चोरों ने चांदनी चौक के पास स्थित एक सूने मकान में धावा बोलते हुए डेढ लाख नगदी सहित करीब चार लाख रूपये के जेवरात पर हाथ साफ कर दिये। घरवाले इलाज के लिये बाहर गए हुए हैं।
जानकारी के अनुसार पुरानी बस्ती वार्ड नंबर 13 के सोनार पारा स्थित स्व यशवंत षड़ंगी के घर पास देर रात बंद घर में चोरी की घटना हुई हैं। बताया जा रहा है कि इस मार्ग पर ज्योति शंकर थवाईत का मकान है और थवाईत परिवार के लोग पिछले 20 नवंबर से इलाज के लिये परिवार सहित भिलाई गए हुए थे। इसी क्रम में बीती रात अज्ञात चोरों ने इस मकान में धावा बोलकर लगभग 1 लाख 60 हजार नगदी सहित 4 लाख 30 हजार रूपये के सोने चांदी के जेवर पर हाथ साफ कर दिये।
घटना की जानकारी सुबह पड़ोसियों को लगने पर उन्होंने इसकी सूचना घर के मुखिया को दी और ज्योति थवाईत के द्वारा कोतवाली पुलिस को सूचना दिये जाने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना पश्चात डॉग स्वायड को बुलाकर चोरों की पतासाजी की जा रही है।