रायगढ़

महिला से शराब जब्त
01-Jan-2024 8:03 PM
महिला से शराब जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 1 जनवरी।
अवैध शराब पर कार्रवाई के क्रम में रविवार को थाना जूटमिल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मिडमिडा के डिपा पारा में रहने वाली यशोदा महंत द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करने की सूचना पर थाना जूटमिल और साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा शराब रेड कार्रवाई किया गया। 

मौके पर पुलिस टीम ने आरोपिया के कब्जे से 45 देशी प्लेन मदिरा की जब्ती की गई है। आरोपिया यशोदा मंहत (47) के विरुद्ध थाना जूटमिल में धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। 


अन्य पोस्ट