रायगढ़

रायगढ़, 1 जनवरी। बीती रात तेज रफ्तार बाइक से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। घटना चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के मेडिकल कालेज रोड में घटित हुई।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मेडिकल कालेज मार्ग में बीती रात तकरीबन 1 बजे बाइक सवार एक युवक संजू पटेल पिता दशकु पटेल 25 साल ग्राम कोंचारा थाना कोटा बिलासपुर हाल मुकाम घड़ी चैक जो कि भारत फाइनेंस में काम करता था। कल रात वह अपने एक दोस्त को टीवी टावर इलाके में छोडऩे गया हुआ था। जिसके बाद वह अकेले ही मेडिकल कालेज तरफ गया हुआ था। जहां मोड पर बाइक अनियंत्रित हो गई और वह वाहन सहित सडक़ में गिर गया।
बताया जा रहा है कि कुछ लोगों के द्वारा एंबुलेंस बुलाकर उसे मेडिकल कालेज भेजा रहा था। इसी दौरान अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। सडक़ दुर्घटना में युवक की मौत के बाद चक्रधर नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को विवेचना में ले लेते हुए मृतक के परिजनों को घटना से अवगत करा दिया है।