रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 1 जनवरी। रविवार को पूछापारा इंदिरा नगर में रहने वाली सपना कुर्रे (29) द्वारा उसके पति धनेश्वर कुर्रे पर इंदिरा नगर के तीन व्यक्ति संजय यादव, मोहम्मद अकरम, मोहम्मद अख्तर द्वारा रामपुर शराब भट्टी के पास मारपीट कर कढ़ाई का गर्म तेल उसके पति धनेश्वर कुर्रे पर डाल देने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
घटना को लेकर रिपोर्टकर्ता सपना कुर्रे ने बताया कि कल दोपहर धनेश्वर कुर्रे कोर्ट पेशी में जा रहा हूं कह कर घर से निकला था, थोड़ी देर बाद वार्ड पार्षद ने सपना कुर्रे को फोन कर बताया कि उसके पति धनेश्वर कुर्रे के साथ संजय यादव और उसके साथी रामपुर भट्टी के पास मारपीट किए हैं, धनेश्वर कुर्रे को अस्पताल में भर्ती कराए हैं। तब हॉस्पिटल जाकर अपने पति से मिली उसके पति के पीठ, भुजा, कान व अन्य जगह गर्म तेल से जलने के निशान है। उसके पति से पूछने पर बताया कि रामपुर भट्टी के सामने चकना दुकान वाला संजय यादव, अकरम खान और मोह. अख्तर मिलकर पुरानी रंजिश को लेकर गाली गलौज करते हुए मारपीट किये और कढ़ाई सहित गर्म तेल को उठाकर ऊपर फेंक दिए थे। थाना कोतवाली में आरोपियों के विरुद्ध धारा 294, 506, 323, 326, 34 आईपीसी के तहत अपराध कायम कर आरोपी संजय यादव (40), मोहम्मद अकरम (32), मोहम्मद अख्तर (51) को तत्काल कोतवाली पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर पूछताछ बाद न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।