रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 1 जनवरी। रविवार की शाम तेज रफ्तार कार चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए स्कूटी सवार महिला को जोरदार ठोकर मार दी। इस घटना में महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई वहीं इस घटना में कार सवार तीन लोगों को भी काफी चोटें आई है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दुर्घटना में दोनों ही वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए है। उक्त घटना भूपदेवपुर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह नेशनल हाईवे में बिलासपुर की तरफ से आ रहे कार क्रमांक ओडी 16 सीजी 2483 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए स्कूटी क्रमांक सीजी 13 एएच 7735 सवार महिला लक्ष्मीन पटेल पति स्व. बाबूलाल पटेल 42 साल को जोरदार ठोकर मार दी। जिससे घटना स्थल पर ही महिला की मौत हो गई वहीं कार में सवार लोगों को भी चोटें आई है। कार की रफ्तार इतनी अधिक थी कि महिला को ठोकर मारने के बाद कार 50 मीटर दूर जाकर खेत में जा घुसी। अचानक घटी इस घटना के बाद देखते ही देखते मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई।
इस घटना की जानकारी मिलते ही कोतरा रोड एवं भूपदेवपुर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और सबसे पहले जाम हटवाते हुए मृतका के शव को अस्पताल भिजवाने के साथ-साथ घायलों में कार चालक राजेश पटेल पिता लवनीधर पटेल (51) निवासी ग्राम सबडेगा थाना तलसरा सुंदरगढ़ ओडिशा व उनकी पत्नी निंद्रावती पटेल (46), बेटी अवंती (12) व रिश्तेदार पद्मावती पटेल 42 वर्ष भी घायल हुए हैं। इनमें से राजेश पटेल की पत्नी निंद्रावती की हालत गंभीर बताई जा रही है। चारो घायलों को जिला अस्पताल लाने के बाद जिंदल अस्पताल बेहतर उपचार के लिये रिफर किया गया है। जहां उनका उपचार जारी है।
बताया जा रहा है कि मृतका के पति के निधन होने के बाद महिला खेती किसानी करके अपने बच्चों का पालन पोषण कर रही थी। रविवार की शाम महिला सराईपाली से उर्वरक खाद लेने अपनी स्कूटी से कांशीचुंआ जा रही थी। महिला जब एनएच में पहुंची ही थी कि कार की ठोकर से महिला की मौत हो गई। इस घटना के बाद महिला के तीनों बच्चे अनाथ हो गए हैं और उनका पालन पोषण करने वाला कोई भी नहीं बचा है।