रायगढ़

छापा, शराब बेचने पर कार्रवाई की चेतावनी
30-Dec-2023 7:18 PM
छापा, शराब बेचने पर कार्रवाई की चेतावनी

रायगढ़, 30 दिसंबर। अवैध शराब की शिकायतों पर जगतपुर और ईशानगर के 7 आरोपियों पर आबकारी एक्ट की कार्रवाई की गई।

28 और 29 दिसंबर को सीएसपी अभिनव उपाध्याय एवं टीआई कोतवाली शनिप रात्रे एवं उनकी टीम द्वारा नया जगतपुर मोहल्ले  एवं आसपास के वार्डों में अवैध शराब बिक्री को लेकर छापेमारी की गई, हालांकि दो दिनों में कहीं अवैध शराब बरामद नहीं हुआ है। 

सक्रिय मुखबिरों से प्राप्त सूचनाओं पर पुलिस टीम विधिवत मकान, बाड़ी व अन्य स्थानों की तलाशी ली जा रही है। इस दौरान अधिकारियों ने अवैध शराब की बिक्री पर संबंधितों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है और भविष्य में भी अवैध शराब बिक्री नहीं करने हिदायत दी गई है। छापेमारी दौरान मोहल्लेवासियों को समझाइश दिया गया कि अवैध शराब एवं अनैतिक कार्य में संलिप्त लोगों के संबंध में तत्काल पुलिस को सूचित करें।

विदित हो कि कोतवाली पुलिस द्वारा जगतपुर, नया जगतपुर, ईशानगर में अवैध शराब बिक्री की सूचनाओं पर कार्रवाई करते आरोपी रंजीत सिदार, गोपाल एक्का, गोपाल दास महंत, कार्तिक एक्का, अनिल कुमार मिंज, अजेश कुमार और राजेंद्र राम उरांव को पकड़ा गया और आरोपियों पर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया है। कोतवाली पुलिस अवैध शराब की सूचनाओं पर आगे भी कार्रवाई जारी रखेगी।


अन्य पोस्ट