रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 29 दिसंबर। ओजस योग मंदिर के तत्वाधान में आयोजित सात दिवसीय निशुल्क शिविर के पांचवे दिन मुख्य अतिथि आनंद अग्रवाल एडू ने दीप प्रज्जवलित करते हुए कहा ओजस योग मंदिर की योग सेवा अदभुत है।
योग मंदिर के संस्थापक संजय अग्रवाल से प्रेरणा पाकर वे भी नियमित योग कर रहे है। आनंद अग्रवाल ने कहा स्कूली शिक्षा के दौरान योग का विषय अनिवार्य रूप से शामिल किया जाना चाहिए। जिससे बच्चों को शिक्षा के साथ साथ संस्कार भी मिल सके। ज्ञात हो कि पिछले एक साल से संजय अग्रवाल द्वारा राम भाटा में सुबह शाम योग कक्षा संचालित की जा रही है इसके लिए आनंद अग्रवाल का सहयोग सराहनीय रहा।
दिल्ली वल्र्ड पब्लिक स्कूल के संचालक कमल अग्रवाल ने योग एवं जीम का अंतर बताते हुए कहा योग का अभ्यास हमें स्वयं से जोड़ता है ध्यान के साथ योग आंतरिक शक्ति पैदा करता है। जबकि जीम व्यक्ति को स्वयं से दूर करता है। कमल अग्रवाल ने योग के लिए किए जा रहे प्रयासों के लिए संजय अग्रवाल एवम उनकी बेटी श्रेया अग्रवाल की सराहना भी की। कमल ने कहा आज के दौर में माता पिता अपने बच्चो को धन अर्जित करने वाली शिक्षा के लिए प्रेरित करते है, जबकि संजय अग्रवाल ने अपनी बेटी श्रेया को योग सेवा के लिए प्रेरित किया यह उनका बहुत बड़ा सामाजिक योगदान है। रायगढ़ समाज उनके इस योगदान के लिया सदा आभारी रहेगा। योग शिविर के पांचवे दिन श्रेया अग्रवाल ने मोजूद बच्चों को योग के गुर सिखाते हुए स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक जानकारी दी। श्रेया ने कहा योग एवं अध्यात्म जीवन के लिए नितांत आवश्यक है।