रायगढ़

रायगढ़ प्रेस क्लब ने सीएम का किया अभिनंदन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 29 दिसंबर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के रायगढ़ आगमन पर बुधवार को रायगढ़ प्रेस क्लब द्वारा अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया था। रायगढ़ शहर के ट्रिनिटी होटल में आयोजित अभिनंदन समारोह में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं रायगढ़ विधायक कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी सहित बसना विधायक संपत अग्रवाल का अभिनंदन किया गया।
समारोह में रायगढ़ प्रेस क्लब के पत्रकारों सहित शहर के अलग-अलग संगठनों एवं संस्था प्रमुख के अलावा शहर के गणमान्य नागरिकों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। रायगढ़ प्रेस क्लब के अभिनंदन समारोह में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रायगढ़ एवं जयपुर जिले के समग्र विकास के लिए आने वाले दिनों में विशेष रणनीति बनाकर कार्य योजना तैयार करने की बात कही।
मुख्यमंत्री बनने के बाद बुधवार को रायगढ़ आगमन पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मुख्य आतिथ्य में रायगढ़ प्रेस क्लब द्वारा अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता रायगढ़ प्रेस क्लब के संरक्षक उदय राम थवाईत ने की समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में रायगढ़ विधायक एवं कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी बसना विधायक संपत अग्रवाल की गरिमामयी उपस्थिति रही।
शहर की ट्रिनिटी होटल में आयोजित अभिनंदन समारोह का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के स्वागत के साथ हुआ। रायगढ़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष हेमंत थवाईत ने मुख्यमंत्री श्री साय का स्वागत किया वहीं साल व श्रीफल से अभिनंदन किया। इसी क्रम में प्रेस क्लब सचिव नवीन शर्मा ने मुख्यमंत्री का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। साथ ही रायगढ़ विधायक एवं कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी को पुष्प गुच्छ भेंटकर साल श्रीफल से अभिनंदन किया गया।
स्वागत की इस कड़ी में समारोह की विशिष्ट अतिथि बसना विधायक संपत अग्रवाल का भी पुष्प गुच्छ भेंटकर साल व श्रीफल से अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम अध्यक्ष रायगढ़ प्रेस क्लब के संरक्षक उदय राम थवाईत का प्रेस क्लब के सचिव नवीन शर्मा ने पुष्प गुच्छ भेंटकर साल श्रीफल से स्वागत किया। मंचासीन अतिथियों में भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गुरूपाल भल्ला, रायगढ़ के पूर्व विधायक विजय अग्रवाल, सुगनचंद फरमानिया का भी रायगढ़ प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया।
इसी क्रम में रायगढ़ प्रेस क्लब हाउसिंग सहकारी समिति के अध्यक्ष पुनी राम रजक, प्रेस क्लब उपाध्यक्ष राजेश जैन, संजय बहीदार, सह सचिव स्वतंत्र महंत सहित प्रेस क्लब के सदस्यों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया। अभिनंदन समारोह में प्रेस क्लब के सदस्यों ने क्रम से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका आत्मीय स्वागत किया।