रायगढ़

जेसीआई ने अनाथालय के बच्चों संग बिताई स्नेहिल शाम
29-Dec-2023 3:20 PM
जेसीआई ने अनाथालय के बच्चों संग बिताई स्नेहिल शाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 29 दिसंबर।
शहर की जानी-मानी संस्था जेसीआई रायगढ़ सिटी ने नई कार्यकारिणी के गठन के पश्चात अपने नए कार्यकाल का शुभारंभ अनाथालय मंदिर में जाकर माता के चरणों में आशीर्वाद लेकर वहां के बच्चों के साथ मुस्कान बांटकर किया।

संस्था के सदस्यों ने सपरिवार वहां पहुंचकर बच्चों के साथ ढेर सारी मस्ती की एवं उन्हें गुपचुप खिलाकर उनका मनोरंजन भी किया। सदस्यों के पहुंचने पर वहां के बच्चे अभिभूत हो गए और उन्होंने सभी सदस्यों के साथ खूबसूरत समय बिताते हुए उन्हें ढेर सारा प्यार भी दिया। संस्था के सदस्यों ने भी अपना भरपूर स्नेह इन मासूमों पर उड़ेलते हुए यह प्रयास किया कि उनके चेहरों पर प्यारी सी मुस्कान आ जाए और उन्हें भी अपनेपन का एहसास हो सके। 

कार्यक्रम में अनाथालय के 78 बच्चों एवं 15 स्टाफ के साथ संस्था के सदस्यों द्वारा इस खुशनुमा शाम का आनंद लिया गया। इसमें संस्था की ओर से अध्यक्ष विकास अग्रवाल, जेसी विशाल तायल, जेसी मुकुंद जैन, जेसी शिवम अग्रवाल, जेसी आकाश अग्रवाल (दुल्हन) जेसी आयुष मोदी (द बाजार), जेसी सुमन दत्ता, जेसी अमन विजय अग्रवाल, जेसी डॉक्टर अभिषेक अग्रवाल एवं जेसीआई रायगढ़ सिटी की लेडी विंग भी उपस्थित रहीं।

संस्था द्वारा आने वाले समय में भी इसी प्रकार के लोकोपयोगी कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किए जाते रहेंगे ऐसा संस्था के अध्यक्ष विकास अग्रवाल ने बताया। इस कार्यक्रम के प्रोग्राम डायरेक्टर संस्था के नवनिर्वाचित सदस्य जेसी डॉक्टर अभिषेक अग्रवाल थे। उन्होंने कहा कि जेसीआई जैसी संस्था के साथ जुडऩा सम्मान की बात है एवं भविष्य में भी वे संस्था के माध्यम से लोगों को अपना सहयोग प्रदान करते रहेंगे। क्योंकि वह एक पेशेवर डॉक्टर भी हैं, तो उन्होंने यह कहा कि निकट भविष्य में वे संस्था के साथ मिलकर चिकित्सा के क्षेत्र में भी लोगों की सेवा करने का प्रयास करेंगे। 

उक्त जानकारी संस्था केपीआर मार्केटिंग के डायरेक्टर जेसी सुमन दत्ता नेे दी। 
 


अन्य पोस्ट