रायगढ़

स्कूली छात्र से लूट की कोशिश व मारपीट
01-Oct-2023 8:09 PM
स्कूली छात्र से लूट की कोशिश व मारपीट

रायगढ़, 1 अक्टूबर। शनिवार को एक बार फिर चक्रधर नगर क्षेत्र स्थित पॉलीटेक्निक कॉलेज के पास ट्यूशन जा रहे स्कूली छात्र से गुंडातत्वों द्वारा लूट का प्रयास व मारपीट का मामला सामने आया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चक्रधर नगर चौक स्थित जयराज स्टोर के संचालक का पुत्र अमन केशरवानी 13 वर्ष ओपी जिंदल स्कूल में कक्षा 7वीं का छात्र है। शनिवार की शाम को वह हमेशा की तरह अपने घर से ट्यूशन जाने के निकला था और पॉलिटेनिक कालेज के पीछे स्थित तालाब के पार से होकर ट्यूशन जा रहा था, इसी दौरान तालाब के किनारे रूमाल व गमछे से चेहरा ढके चार युवकों ने उसे रोक लिया और रूपये की मांग करने लगे। अमन के द्वारा ट्यूशन जाने और रूपये नही होनें की बात कहने पर पहले तो इन युवकों ने उसे पकडक़र उसकी जेबे टटोली और पैसा नहीं मिलने पर उसके साथ मारपीट करने लगे।

एक साथ चार युवकों को अपने उपर हावी होता देखकर अमन चिल्लाने लगा और किसी तरह जान बचाकर वहां से भागा। घर पहुंचकर उसने परिजनों को घटना से अवगत कराया जिसके बाद स्कूली छात्र के पिता ने चक्रधर नगर थाने पहुंचकर उक्ताशय की लिखित शिकायत दर्ज कराई है। समाचार लिखे जाने तक इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी।


अन्य पोस्ट