रायगढ़

गणेश विसर्जन के दौरान चाकूबाजी, युवक बुरी तरह घायल
01-Oct-2023 8:07 PM
गणेश विसर्जन के दौरान चाकूबाजी, युवक बुरी तरह घायल

पुलिस कर रही हमलावरों की तलाश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़,1 अक्टूबर। गणेश विसर्जन के दौरान कल रात बदमाशों ने एक युवक से बुरी तरह मारपीट की और चाकू मारकर उसे घायल कर दिया। उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

एक माह के दरम्यान चाकूबाजी की यह दूसरी घटना है। इसके पहले रामनिवास टाकीज के पास पान दुकानदार को चाकू मारा गया था जिसमे पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया था, लेकिन उसका दूसरा साथी आज तक फरार है।

कल हुई घटना में छोटू महंत नाम का युवक अपने भाई के साथ गणेश विसर्जन करने गया था, तभी पहले से घात लगा कर बैठे बदमाशों ने उसे पकड़ लिया और बुरी तरह मारपीट की, इसके बाद वे उसे जबरदस्ती मोटर सायकल में बैठा कर कोतरा रोड ले गए, जहां उसे चाकू मार दिया।

बताया जाता है कि छोटू मंहत की किसी मामले में कोर्ट में गवाही थी, जिसको लेकर दूसरा पक्ष काफी नाराज था और उसने मौका मिलते ही उस पर हमला कर दिया। चाकूबाजी से नाराज लोगों ने पुलिस के खिलाफ भी जमकर नारे बाजी की। उनका कहना था कि गणेश विसर्जन को देखते हुए विसर्जन स्थल पर पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था नहीं की गई, जिसका बदमाशों ने पूरा फायदा उठाया।

पुलिस के मुताबिक छोटू महंत के सिर के पीछे चाकू से वार किया गया था, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई है। छोटू के सिर में दस टांके लगे हैं। पुलिस चाकूबाजों की तलाश कर रही है।


अन्य पोस्ट