रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 1 अक्टूबर। एक तरफ बीजेपी की प्रदेश में परिवर्तन यात्रा शनिवार को समाप्त हो गई है तो दूसरी ओर कांग्रेसी भी गांव-गांव तक जाकर चुनावी शंखनाद करेंगे। कांग्रेस 2 अक्टूबर को विधानसभा स्तरीय भरोसा यात्रा निकालेगी। इसके माध्यम से कांग्रेस रायगढ़ कार्यालय से महापल्ली के गांवों तक पहुंचेगी।
भरोसा यात्रा की तैयारी के लिए रायगढ़ कांग्रेस के संगठन प्रभारी रजनीश तिवारी शनिवार शाम को कांग्रेस कार्यालय में बैठक ली और कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर तक पहुंचकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने 4 अक्टूबर को कोड़ातराई में होने वाले भरोसे के सम्मेलन पर भी चर्चा की।
कांग्रेस जिला महामंत्री विकास शर्मा ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर 2 अक्टूबर को प्रदेश कांग्रेस एक दिवसीय विधानसभा स्तरीय कांग्रेस भरोसा यात्रा निकालेगी। सभी विधानसभा के गांव-गांव तक पहुंचकर राज्य सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं को अवगत कराएंगे। पूर्व रमन सरकार की कमियों को गिनाएंगे।
यात्रा के दौरान नुक्कड़ सभा करते हुए आमसभा के रूप में समापन होगा। प्रकाश नायक को लेकर कोई संशय नहींरू रजनीश तिवारी रायगढ़ कांग्रेस संगठन प्रभारी रजनीश तिवारी ने सीटिंग विधायक प्रकाश नायक के खिलाफ पार्टी में बगावत और गुटबाजी के सवाल पर कहा कि प्रकाश नायक अच्छे नेता है। उनके पिता स्व.शक्राजीत नायक हमारे सम्मानीय नेता रहे हैं और उन्हीं की राजनीतिक दिशा में प्रकाश आगे बढ़ रहे हैं।
गुटबाजी और बगावत पार्टी में नहीं है। प्रकाश नायक को लेकर कोई संशय नहीं है। पैराशूट प्रत्याशी की राजधानी से लॉबिंग पर उन्होंने कहा कि पार्टी शीर्ष नेतृत्व सब जानता है और संगठन के आधार पर ही फैसला लेता है। चुनाव से पहले रायगढ़ का प्रभार बदले जाने पर रजनीश तिवारी ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज की अगुवाई में कांग्रेस बेहतर कार्य कर रही हैं। वे अपनी और संगठन के अनुसार प्रभार बदल रहे हैं, जिससे कांगे्रस को आगामी चुनाव में फायदा होगा।
पीएम मोदी की जनसभा को कांग्रेसियों द्वारा फेल किये जाने के भाजपा के आरोप को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि भाजपा पार्टी की खामियों के कारण पीएम के कार्यक्रम में असुविधा हुई।


