रायगढ़
मूर्तियों का विसर्जन अतरमुड़ा या विजयपुर तालाब में करने निर्देश
28-Sep-2023 6:44 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायगढ़, 28 सितम्बर। बुधवार को थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक रामकिंकर यादव द्वारा जूटमिल क्षेत्र के गणेशोत्सव समिति के प्रमुख सदस्यों का थाना जूटमिल में बैठक लिया गया।
थाना प्रभारी ने समिति के सदस्यों को बताया गया कि नगरीय प्रशासन द्वारा मूर्तियों के सुरक्षित विसर्जन के लिए अतरमुड़ा तालाब और विजयपुर तालाब को चिन्हिांकित किया गया है, इन्हीं तालाब में मूतियों का विसर्जन किया जाएं, विसर्जन दौरान छोटे बच्चों को तालाब के निकट जाने से रोका जावें। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रशासन के द्वारा केलो नदी में मूर्तियों के विसर्जन पर प्रतिबंध लगाया गया है।
नगर निगम ने भी इसकी सूचना गणेश चतुर्थी से पहले ही जारी कर दिया गया और गणेश या अन्य प्रतिमा विसर्जन के लिए अतरमुड़ा मांगलिक भवन तालाब और विजयपुर तालाब की सुविधा दी गई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे