रायगढ़

घटना का कराया गया रिक्रियेशन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 24 सितंबर। रायगढ़ शहर में गणेश चतुर्थी के दिन सात लोगों ने हथियार की नोक पर एक्सिस बैंक के कर्मचारियों को बंधक बनाते हुए सोने-चांदी के जेवरात के अलावा नगदी रकम समेत 5 करोड़ 62 लाख की डकैती की थी। इस घटना के 24 घंटे के भीतर 5 आरोपियों को बलरामपुर जिले की पुलिस ने पकड़ लिया था। रायगढ़ पुलिस कल 2 आरोपियों को लेकर एक्सिस बैंक पहुंची और घटना का रिक्रियेशन कराया गया। साथ ही साथ उनके शहर से बाहर जाने वाले मार्गो का भी अवलोकन किया गया।
रायगढ़ के एक्सिस बैंक डकैती करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद शनिवार की सुबह 2 आरोपियों को एक्सिस बैंक ले जाकर घटना को रिक्रिएट कराया गया। इस दौरान आरोपियों को बैंक लाकर उस दिन किस तरह से डकैती किए थे, इसको जानने के लिए पुलिस की मौजूदगी में फिर से फेक डकैती कराया गया।
विदित रहे कि सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में घरघोड़ा मार्ग में स्थित एक्सिस बैंक में 18 सितंबर की सुबह 7 डकैतों ने हथियार के नोक पर बैंक कर्मचारियों को बंधक बनाकर बनाते हुए सोने चांदी के जेवरात के अलावा नगदी रकम समेत 5 करोड़ 62 लाख की डकैती की थी। घटना के 24 घंटे के भीतर ही पुलिस को 5 आरोपियों को पकडऩे में सफलता मिली थी, जिसके बाद से आरोपियों से लगातार पूछताछ की जा रही है और मामले में फरार आरोपियों की तलाशी की जा रही है। घटना का खुलासा करते हुए बिलासपुर रेंज आईजी ने कहा था कि इस डकैती में 10 से 11 आरोपी हो सकते हैं जिसमें से 5 गिरफ्तार हो चुके हैं जबकि 6 अभी भी फरार है।
पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने बताया कि डकैत पकड़े गए हैं, उन्होंने किस प्रकार घटना को अंजाम दिया, उसके संदर्भ में आज उन्हें बैंक लाया गया था, क्योंकि पुलिस को देखना था कि डकैतों ने किस प्रकार बैंक कर्मियों को बंधक बनाते हुए इस बड़ी डकैतीकांड को अंजाम दिया गया था। इन सब चीज को देखने के लि आरोपियों को यहां लाया गया था। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और बचे हुए आरोपी है, उन्हें भी गिरफ्तार करने पुलिस की कई टीमें लगी हुई है।