रायगढ़
करैत ने युवक को काटा, 112 ने प्राथमिक उपचार उपलब्ध करा बचाई जान
16-Sep-2023 4:47 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायगढ़, 16 सितंबर। घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम कोसमपाली निवासी अशोक मांझी को जहरीले करैत साँप ने काट लिया था जिससे अशोक मांझी की हालत खराब हो रही थी।
साँप के काटने की सूचना 112 को दी गई , घटना की सूचना को थाना प्रभारी शरद चंद्रा को अब अवगत कराया गया। थाना प्रभारी के निर्देश पर आर 645 बीरबल भगत चालक जनार सिंह मौके पर पहुँचे और पीडि़त अशोक मांझी को तत्काल नजदीक हॉस्पिटल कुडुमकेला में प्राथमिक उपचार कराया गया। हालात में थोड़ी सुधार होने के बाद पूरी तरह सुधार के लिए पीडि़त को घरघोड़ा हॉस्पिटल लाया जा रहा है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे