रायगढ़

आकाशीय गाज की चपेट में आईं, 3 महिलाएं, एक की मौत, 2 गंभीर
05-Sep-2023 5:17 PM
आकाशीय गाज की चपेट में आईं, 3 महिलाएं, एक की मौत, 2 गंभीर

file photo


'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायगढ़, 5 सितंबर।
खेत में काम करते समय गाज की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई वहीं दो अन्य गंभीर रूप से झुलस गए है जिन्हें उपचार हेतु मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। मामला जूटमिल थाना क्षेत्र का है।  

जानकारी के अनुसार कल रविवार की दोपहर तकरीबन 3 बजे हुई झमाझम बारिश के बाद तेज गर्जना से खेत में काम कर करके खेत से काम करके निकलने के दौरान सविता यादव पति सुरेश यादव (38) की मौके पर ही मौत हो गई वहीं उसके साथ काम करने वाली दो अन्य महिला रमुला खडिया और वीणा खडिय़ां भी गंभीर रूप से झुलस गए हैं। जिन्हें परिजनों के द्वारा आनन-फानन में मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार जारी है। बताया जा रहा है कि कल सुबह से ही ये तीनों महिलाएं मनबोध खडिय़ा के खेत में काम करने गए हुए थे जहां काम करने के बाद खेत से निकलने समय यह घटना घटित हो गई।

 

बहरहाल जूटमिल पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराने के उपरांत अंतिम संस्कार के लिये शव परिजनों को सौंपते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।  


अन्य पोस्ट