रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 2 सितंबर। मामूली बात को लेकर पति-पत्नी के बीच उपजे विवाद के बाद पति ने लकड़ी के डंडे से पीट-पीटकर पत्नी की हत्या कर दी। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल करा दिया है। मामला कापू थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार गुरूवार को थाना कापू में ग्राम बताती खालपारा में रहने वाली भजन कुवंर (45) को उसके पति द्वारा डंडे से मारपीट कर हत्या की सूचना थाना प्रभारी कापू निरीक्षक नारायण सिंह मरकाम को स्थानीय रहवासियों से प्राप्त हुआ। थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना से अवगत कराते हुये अपने स्टाफ के साथ तत्काल ग्राम बताती रवाना हुए। मृतिका के रिश्तेदार एवं गांव के ग्रामीण गौरीशंकर मंझवार (35) द्वारा मौके पर रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि कल शाम इसे घटना की जानकारी हुई।
परिजनों ने बताया कि 30 अगस्त को इसका चाचा महेश मंझवार (50) उसकी पत्नी भजन कुवंर (45) को बोला कि परिवार की भाभी नैहरी बाई खत्म हो गई है जिसका क्रियाक्रम सोमवार को है, जिसके लिये लकड़ी, दोना पत्तल अभी तक इक_ा नहीं किये हो और शराब पीकर इधर-उधर घुमा करती हो। इसी बात पर दोनों में झगड़ा विवाद हुआ और महेश मंझवार उसकी पत्नी से गाली गलौच करते हुये घर आंगन में पड़े सराई लकड़ी के डंडा से उसकी पत्नी भजन कुवंर को मार पीट किया जिससे अंदरूनी चोट से भजन कुंवर मौत हो गई।
थाना प्रभारी द्वारा मर्ग पंचनामा कार्रवाई पश्चात शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया और आरोपी महेश मंझवार पर हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर फरार आरोपी महेश मंझवार की पतासाजी कर आरोपी को हिरासत में लेकर थाना लाया गया जिससे घटना में प्रयुक्त डंडे एवं अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य की जब्ती की गई है।