रायगढ़
पानी के लिये जल संसाधन विभाग के सामने धरना प्रदर्शन
02-Sep-2023 3:00 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 2 सितंबर। लैलूंगा के पत्तर गांव में शुक्रवार की सुबह गांव के ग्रामीणों ने फसल के लिये नहर में पानी दिये जाने की मांग को लेकर सडक़ में उतरकर जल संसाधन विभाग के सामने सडक़ में बैठकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।
लैलूंगा क्षेत्र के किसान फसलों के लिये नहरों में पानी नही देने से नाराज थे और इसी क्रम में शुक्रवार को उनका गुस्सा फुटा और वे दो दर्जनों से अधिक की संख्या में जल संसाधन विभाग पहुंचे और गेट के सामने सडक़ में बैठकर नारेबाजी करते हुए चक्काजाम शुरू कर दिया। क्षेत्र के किसानों का भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने भी समर्थन करते हुए उनके साथ धरने पर बैठ गए।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे