रायगढ़

इस बार किसको विधायक बनाने के मूड में हैं धरमजयगढ़ की जनता
28-Aug-2023 8:06 PM
इस बार किसको विधायक बनाने के मूड में हैं धरमजयगढ़ की जनता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 28 अगस्त।
तीन महीने बाद छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने को है, ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र की जनता का रूख जानने हमारी टीम गांव गांव दस्तक दे रही है, और ग्रामीणों से खुलकर उनका मिजाज जानने का प्रयास कर रही और इसी क्रम में पत्रकारों की टीम शनिवार को धरमजयगढ़ के नजदीकी ग्राम पंचायत भवरखोल से आम जनता मूड जानने का प्रयास किया।  

ग्राम भंवरखोल से ही आम आदमी पार्टी के दावेदार दिनेश्वर राठिया भी इस विधानसभा चुनाव में हिस्सा ले रहे है, हालाकि आम आदमी पार्टी को लेकर धरमजयगढ़ विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में किसी भी तरह का माहोल नहीं देखा जा रहा है। किंतु इस पार्टी के घोषणा पत्र आम जनता को लुभा सकते है,जिसमे आम जनता की मूलभूत सुविधाओं बिजली पानी शिक्षा को फ्री करने की बात कही गई है।  

इस गांव में ग्रामीणों से बातचीत के दौरान यह बात निकलकर सामने आई कि इस बार अधिकतर ग्रामीणों ने अपना नेता बदलने का मन बना लिया है। ऐसा नहीं है की यहां विकास कार्य नही हुए या वर्तमान विधायक लालजीत सिंह राठिया से गांव के लोगों में असंतोष है। लेकिन फिर भी न जाने किन कारणों से यहा के ग्रामीण नए चेहरे की तरफ आकर्षित हो रहे है और एक मौका भाजपा के उम्मीदवार हरिश्चंद्र राठिया को देना चाहते है। बताया जा रहा है कि इस गांव सहित आसपास के गांवों में विधायक के खिलाफ वोटिंग हो सकती है और यह कांगे्रस के विधायक को भारी भी पड़ सकती है।  


अन्य पोस्ट