रायगढ़

टीआई ने वृद्ध ग्रामीण के घर पहुंच कर की मदद
26-Aug-2023 4:56 PM
टीआई ने वृद्ध ग्रामीण के घर पहुंच कर की मदद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 26 अगस्त। 
लैलूंगा थाना प्रभारी ने वृद्ध के घर जाकर मदद के लिए हाथ बढ़ाया। 
विगत दिनों एक पैर से घसीट-घसीट कर मदद के लिए दर-दर भटक रहे वृद्ध ग्रामीण की  खबर  थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज तक पहुँची। उन्होंने 25 किलोमीटर दूर ग्राम गुनु पहुंच कर वृद्ध ग्रामीण से मिले तथा ग्राम गुनु निवासी धन सिंह राठिया (60 वर्ष) शादी के कुछ वर्षों बाद से ही किसी गंभीर बीमारी से पीडि़त हो गया, जिसका मजबूरी वश डॉक्टरों द्वारा एक पैर काटना पड़ा। तब से धन सिंह एक पैर के सहारे अपना जीवन यापन कर रहा है।

आय का कोई स्रोत नहीं होने के कारण एवं अपने सगे चार भाइयों से मदद की कोई अपेक्षा न होने के कारण धन सिंह का जीवन यापन प्रशासन द्वारा मिलने वाले पेंशन से ही हो रहा है। लैलूंगा के नवपदस्थ थाना प्रभारी धनसिंह राठिया के घर पहुंच कर मदद के लिए हाथ बढ़ाते हुए एक कट्टा चावल, दाल, तेल साबुन सब्जी, सहित सभी प्रकार के दैनिक उपयोगी समान देकर उन्हें आश्वसन दिया कि हर सँभव मदद करने हम लोग हैं। आगे जो भी परेशानी होगी सूचित करने कहा गया। वही थाना प्रभारी ने वृद्ध को एक हजार रुपये नगद भी दिए।

 


अन्य पोस्ट