रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 24 अगस्त। शहर के अति व्यस्तम चौक रामनिवास चौक के पास बुधवार की शाम बाइक में सवार अज्ञात तत्वों द्वारा एक युवक पर चाकू से हमला करने के बाद फरार हो जाने का मामला सामने आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामनिवास टाकिज के सामने बुधवार देर शाम पान ठेला संचालक के ऊपर चाकू से हमला कर दो युवक फरार हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चाकू बाजी की घटना को अंजाम देने वाले हमलावर मोटर साइकिल में सवार होकर आए थे।
बताया जा रहा है कि चाकूबाजी की इस घटना में चौक पर स्थित कंगालू बरेठ पान ठेला संचालक के पोते रोहन पर यह हमला हुआ है। घटना का कारण कोई आपसी विवाद भी हो सकता है। लोगों का यह भी कहना है कि राजधानी रायपुर की तर्ज पर अब रायगढ़ में भी सरेआम चाकूबाजी जैसी घटनाएं सामने आ रही है। जिस पर पुलिस प्रशासन को अंकुश लगाना होगा। बहरहाल घायल युवक को गंभीर हालत में गया अस्पताल पहुंचाया गया है। बताया जा रहा है कि युवक के सीने और चेहरे पर चाकू से घाव बने हैं जिसका उपचार जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों की पतासाजी शुरू कर दी गई है।
शहर के बाहर जाने वाले रास्तों पर नाकेबंदी करके भी आने-जाने वालों से पूछताछ की जा रही है। थाना प्रभारी कोतवाली शनिप रात्रे ने बताया कि आरोपियों को पकडऩे के लिये आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।