रायगढ़

खुले में तलवार लेकर घूम रहे दो गिरफ्तार
24-Aug-2023 3:15 PM
खुले में तलवार लेकर घूम रहे दो  गिरफ्तार

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 24 अगस्त। 
पिछले दो दिनों से लैलूंगा पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर दो युवकों को खुले हथियार (तलवार) के साथ सार्वजनिक स्थान पर लोगों को डराते धमकाते पाए जाने पर सुरक्षा उपायों के साथ पकड़ा गया है।  

21 अगस्त को लैलूंगा पुलिस द्वारा बाजारपारा बीच बस्ती में आरोपी कादिर अली पिता कपूर अली बाजारपारा लैलूंगा रायगढ़ को तलवार के साथ पकड़ा गया है। वहीं कल इंदिरा नगर बस्ती में आरोपी राहुल सारथी पिता पिंटू सारथी उम्र 23 साल इंदिरा नगर लैलूंगा को तलवार समेत हिरासत में लेकर थाने लाया गया जिन पर धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट की कार्रवाई कर आरोपियों को न्यायिक निर्माण पर भेजा गया है।
 


अन्य पोस्ट