रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 20 अगस्त। 17 से 22 अगस्त तक चलने वाले कांग्रेसी दावेदारों के नामों की लिस्ट जमा करने की अंतिम तिथि जैसे-जैसे पास आती जा रही है कांग्रेस कार्यालय में दावेदारों की हलचल बढ़ते जा रही हैं दावेदारी करने वाले कई नेता अपने नाम का पर्चा कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष विकास ठेठवार के पास जमा करवा चुके हैं।
चुनावी उल्टी गिनती अपने अंतिम पड़ाव पर आती जा रही है ऐसे में कांग्रेस में दावेदारों के नाम की सूची तैयार करने का जिम्मा जिला कांग्रेस के शहर अध्यक्ष पर छोड़ दिया गया है इस घोषणा के बाद से ही रायगढ़ कांग्रेस कमेटी में विधायक की दावेदारी करने वाले लोगों की हलचल बढ़ती नजर आ रही है, इसी क्रम में शनिवार की सुबह रायगढ़ के चार कांग्रेसी नेताओं ने अपनी दावेदारी का पर्चा कांग्रेस के शहर मंडल अध्यक्ष को सौंप दिया है जिनमें रायगढ़ नगर निगम के सभापति जयंत ठेठवार,कांग्रेस नेता विभाष ठाकुर, शंकर अग्रवाल और डॉ राजू अग्रवाल ने अपने नाम का आवेदन जमा कर दिया है, जिसमें रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक के नाम का पर्चा अभी आना बाकी है अब देखना यह रहेगा कि आने वाले कुछ दिनों में और कितने लोग अपनी दावेदारी करते नजर आते हैं।