रायगढ़

तीन एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मिली मंजूरी
19-Aug-2023 7:05 PM
तीन एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मिली मंजूरी

  सांसद गोमती ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 19 अगस्त।
  रेलवे स्टेशन पर हैदराबाद - रक्सौल एक्सप्रेस, सूरत - मालदा एक्सप्रेस और हावड़ा-साईं नगर एक्स्प्रेस का ठहराव हुआ। जहां रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र की सांसद गोमती साय सहित तमाम नेताओं और रेलवे  मंडल ने कल शाम 5 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना किए।

रेलवे स्टेशन में लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान सांसद ने रायगढ़ वासियों और क्षेत्रवासियों को तीनों ट्रेनों के ठहराव के लिए शुभकामनाएं दी। तीनों एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव से क्षेत्रवासियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। वहीं केंद्र सरकार और केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव को रायगढ़ जिले को मिली बड़ी सौगात के लिए रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के जनता की ओर से आभार व्यक्त किए। वहीं लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के कई स्टेशनों को अमृत रेलवे स्टेशन में जोडऩे और भारतीय जनता पार्टी केंद्र सरकार के नेतृत्व में भारतीय रेल की सुविधाओं में बढ़ोतरी की बात कही।

बिलासपुर रेलवे मंडल के रायगढ़ रेलवे स्टेशन में तीन एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव से रायगढ़ वासियों सहित क्षेत्र में काफी हर्ष का माहौल है। रायगढ़ रेलवे स्टेशन में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में सांसद गोमती साय के पहुंचने पर गर्मजोशी के साथ क्षेत्र की जनता और बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। जहां रेलवे मंडल के अधिकारी कर्मचारी और पुलिस प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।  

विधायक प्रकाश ने भी किया अपने दायित्व का निर्वहन
आमतौर पर यह देखा जाता है कि केन्द्र सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन के कार्यक्रमों से छत्तीसगढ़ की कांगे्रस सरकार के जनप्रतिनिधि दूरी बनाये रखते हैं। मगर रायगढ़ रेलवे स्टेशन में टे्रनों के कार्यक्रम में भाजपा की सांसद गोमती साय के साथ पहुंचकर रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक ने न केवल यह संदेश किया की वे रायगढ़ शहर तथा जिले के जनहित के कामों में एक साथ हैं। बल्कि मंच पर अपने उद्बोधन के दौरान उन्होंने विपक्षी दल के प्रतिनिधि होने का दायित्व निभाते हुए सांसद गोमती साय को पहले तो इस पहल के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही उन्होंने डीआरएम से टे्रनों की गति में सुधार लाने तथा गंतव्य तक समय पर पहुंचाने के लिये भी पहल करने का आग्रह किया। साथ ही उन्होंने रेलवे स्टेशन के दूसरी तरफ रेल सुविधाएं नहीं होने की बात कहते हुए रेलवे साईडिंग की ओर टिकट घर तथा अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने की भी बात कही। ताकि जूटमिल क्षेत्रवासी इस सुविधा का लाभ उठा सकें।

चेंबर ने की संतराकाक्षी-नानदेर एक्सप्रेस के ठहराव की मांग
रायगढ़ रेलवे स्टेशन में तीन टे्रनों के ठहराव के लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंची रायगढ़ सांसद गोमती साय से मिलने के लिये शहर के सीख समुदाय के लोग भी आज बड़ी संख्या में रेलवे स्टेशन में पहुंचे थे। सिख समुदाय के लोगों ने चेंबर आफ कामर्स की ओर से संतराकाक्षी -नानदेर एक्सप्रेस के रायगढ़ में ठहराव की मांग करते हुए सांसद को इस आशय का ज्ञापन सौंपा।

कार्यक्रम के दौरान रायगढ़ लोकसभा सांसद गोमती साय, रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक, ओपी चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष उमेश अग्रवाल, विजय अग्रवाल, गुरूपाल सिंह भल्ला, बिलासपुर रेल प्रबंधक प्रवीण पाण्डेय, विकास कुमार कश्यप वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सहित क्षेत्रवासी और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट