रायगढ़
मांगों को ले राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 10 अगस्त। केलों वनांचल आदिवासी बाहुल्य तमनार में सरपंच संघ व सर्व आदिवासी समाज द्वारा वृहद रैली निकाली गई। रैली की शुरुआत जनपद पंचायत तमनार से हुई। हजारों की संख्या लोगो की भीड़ रैली में दिखी। जनपद से शुरू हुई रैली बेटी बचाओ चैक बरभांठा,हाई स्कूल, बस स्टैंड,पुलिस थाना तमनार होते हुए तहसील कार्यालय पहुंची। जहां आदिवासियो के समस्याओं के निराकरण हेतु राष्ट्रपति एवं राज्यपाल के नाम एवं मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार तमनार को ज्ञापन सौंपा गया। रैली में युवा महिला पुरुष वरिष्ठगण करीब 5 हजार आदिवासी करमा नृत्यक दल के साथ नारा लगाते रैली निकाली गई। एसडीओपी दीपक मिश्रा टीआई राहटगांवकर तमनार पुलिस यातायात शांति व्यवस्था में जुटी रही।
सरपंच गुलापी सिदार, सरपंच संघ अध्यक्ष जानकी राठिया के नेतृत्व में पूर्व संसदीय सचिव सुनिति राठिया,अरुण राय, अमल साय सहित दिग्गज आदिवासी नेताओं ने मांगो को लेकर हुंकार भरी ।
भारतीय संविधान में आदिवासियों के अधिकार पेशा एक्ट अधिनियम 32: आरक्षण पांचवी अनुसूची क्षेत्र में स्थानीय आरक्षण विस्थापन, आदिवासी बाहुल्य तमनार 5 वीं अनुसूची क्षेत्र के पेलमा रेल कॉरिडोर बन्द हो,औद्योगिकरण से प्रदूषण व सडक़ दुर्घटना बन्द हो। स्थापित उद्योगों में राष्ट्रीय भू अर्जन आदर्श पुनर्वास नीति पालन हो। खनिज न्यास की राशि का सदुपयोग हो,मणिपुर हिंसा पर शीघ्र शांति बहाली हो इन मांगों पर गंभीरतापूर्ण विचार करते हुए केंद्र एवं राज्य शासन को निर्देश देकर समस्याओ का निराकरण करें ताकि आदिवासी शांतिपूर्वक अपनी सीमित संसाधनों में जीवन यापन गुजार सकें।
इस आयोजन में जिला सरपंच संघ उपाध्यक्ष सुश्री गुलापी सिदार,सरपंच संघ ब्लॉक अध्यक्ष जानकी राठिया के नेतृत्व में डूलामणि राठिया,शिवपाल भगत,चक्रधर सिंह राठिया,श्याम राठिया, लक्ष्मी भगत,राधेश्याम पैंकरा,अमृत लाल भगत आदि की सहभागिता रही।


