रायगढ़

होटल, ढाबा चेकिंग के दौरान, महुआ शराब संग आरोपी गिरफ्तार
07-Aug-2023 3:49 PM
होटल, ढाबा चेकिंग के दौरान, महुआ शराब संग आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 7 अगस्त।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन पर होटल ढाबा चेकिंग दौरान कल को मुखबिर सूचना पर घरघोड़ा पुलिस द्वारा ग्राम बैहामुडा मेन रोड किनारे नैना ढाबा चेकिंग के लिए पहुंची।

ढाबा का संचालक अमृत लाल चौहान अपने ढाबा के सामने मेन रोड किनारे महुआ शराब की अवैध बिक्री के लिए खड़ा मिला जिसके पास एक प्लास्टिक बोरी के अंदर में 20 प्लास्टिक के पैकेट जिसमें प्रति प्लास्टिक के पैकेट में लगभग 500एमएल कच्ची महुआ शराब भरा हुआ जुमला कच्ची महुआ शराब 10 लीटर कीमती लगभग 1000 रखे हुये मिला। ढाबा संचालक अवैध रूप से शराब बिक्री करना पाए जाने पर आरोपी अमृत लाल चौहान (30) पर थाना घरघोड़ा में आबकारी एक्ट की कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। 


अन्य पोस्ट