रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 6 अगस्त। किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रायगढ़ में स्वीप एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में 2 अगस्त को मतदाता जागरूकता के संबंध में व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में कलेक्टर रायगढ़ तारन प्रकाश सिन्हा, निर्वाचन अधिकारी के रूप में जिला पंचायत सीईओ रायगढ़ जितेंद्र यादव एवं उप निर्वाचन अधिकारी रितु हेमनानी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का आरम्भ माँ सरस्वती की वंदना एवम दीप प्रज्वलन कर किया गया इसके पश्चात सम्मानीय अतिथि गण का स्वागत महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. प्रीति बाला बैस, स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. मनोरमा पांडेय एवम सदस्यों के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य आगामी चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को पूरा करना रहा। इस विषय पर जिला कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने अपना वक्तव्य रखा। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में मत प्रतिशत को बढ़ाना है इसके लिए युवा पीढ़ी को आगे आना होगा यदि युवा स्वयं और अपने आसपास के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करें प्रेरित करें तो हमारा लक्ष्य पूरा हो सकता है। उन्होंने भारत के प्राचीन गणराज्य की बात कही। उन्होंने संविधान निर्माण के समय रायगढ़ से प्रतिनिधि हुए किशोरी मोहन त्रिपाठी के योगदान को बताया। इससे युवा मतदान के लिए प्रेरित हुए। ततपश्चात निर्वाचन अधिकारी जिला पंचायत सीईओ जितेंद्र यादव द्वारा युवाओं को सत प्रतिशत मतदान करने हेतु संकल्प कराया गया इसी कड़ी में कलेक्टर रायगढ़ द्वारा महाविद्यालय के होनहार छात्र नवीन दुबे एवं सोनम सिंह राजपूत को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन मतदाता जागरूकता के संबंध में भाषण के लिए एवं एनसीसी की छात्रा ईशा यादव व टीम को सरस्वती वंदना प्रस्तुत करने के लिए भेंट स्वरूप उपहार भी दिया गया।
इस पूरे कार्यक्रम में मंच संचालन एनएसएस प्रभारी डॉ. कपूरचंद गुप्ता के द्वारा किया गया पूरी व्यवस्था का संचालन एनसीसी कैडेट्स एवं महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के माध्यम से किया गया। उक्त पूरी व्यवस्था महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बैस के मार्गदर्शन पर स्वीप कार्यक्रम संयोजक प्रो. प्रताप चैधरी एवं विभिन्न महाविद्यालय की प्रभारी प्रो. विनीता पांडेय जी के नेतृत्व में तथा समस्त प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक, कर्मचारी एवं सभी छात्र छात्राओं के विशेष सहयोग से सम्पन्न हुआ।