रायगढ़

अकलतरा में हुए मालगाड़ी एक्सीडेंट ने बिगाड़ी यात्री ट्रेनों की चाल
31-Jul-2023 3:55 PM
अकलतरा में हुए मालगाड़ी एक्सीडेंट  ने बिगाड़ी यात्री ट्रेनों की चाल

रविवार को कई ट्रेनें 9 से 10 घण्टे चली विलम्ब, यात्री होते रहे हलाकान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 31 जुलाई।
अकलतरा स्टेशन में मालगाड़ी बेपटरी होने के बाद तीन लाइन अप, डाउन व मिडिल में ट्रेनों का परिचालन ठप्प हो गया था। इसके चलते ट्रेनों को ट्रैक देखकर अलग अलग स्टेशनों में रोका जा रहा था। हालांकि जद्दोजहद के बाद अप व डाउन लाइन को सुधार लिया गया है, लेकिन अब भी मीडिल लाइन बन्द है। इसके चलते हावड़ा, कटनी और महाराष्ट्र रुट की ट्रेनें घण्टों विलम्ब से चल रही है। इससे यात्री बहुत ज्यादा हलाकान है।

अकलतरा यार्ड में हुए मालगाड़ी हादसे को चार दिन हो गए है बावजूद इसके अबतक रेलवे द्वारा सभी लाइनों को सामान्य नही किया जा सका है। इसका सीधा असर हावड़ा, महाराष्ट्र व कटनी रुट पर चलने वाली दर्जनों ट्रेनों पर पड़ रहा है। जानकारी मिल रही है कि रेलवे के राहत दल ने अबतक केवल अप व डाउन लाइनों को दुरुस्त किया है जबकि मीडिल लाइन पर कार्य अब भी जारी है। इसके चलते ट्रेनों की चाल बिगड़ गयी है।

रविवार के दिन भी सभी ट्रेनें अपने समय अवधि से 9 से 10 घण्टे विलम्ब से बिलासपुर जोनल स्टेशन पहुंची। ट्रेनों के इन्तेजार में यात्री रेलवे स्टेशन में कहीं भी बेतरतीब बैठे रहे रेलवे स्टेशन में जितने भी यात्री है। सभी रेलवे से निवेदन कर रहे है कि वे ट्रेनों की चाल सही करे ताकि किसी को भी अपने गंतव्य तक जाने में असुविधा ना हो। बहरहाल कोरोना काल के बाद से जब से बेपटरी हई ट्रेनें वापस पटरी पर लौटी है, तब से अधिकांश ट्रेनों की चाल बिगड़ गयी है।एक समय था जब हमसफर, राजधानी, दुरंतो एक्सप्रेस विलम्ब से चलती थी तो यात्रियों में हडक़म्प मच जाता था। सभी रेलवे के प्रति नाराजगी जाहिर करने में नहीं चूकते थे, लेकिन अब तो ट्रेनों की लेटलतीफी की आदत यात्रियों में बन गयी है।  
 


अन्य पोस्ट