रायगढ़

बाइक-ट्रक भिड़ंत, बाइक सवार 3 गंभीर
31-Jul-2023 3:51 PM
बाइक-ट्रक भिड़ंत, बाइक सवार 3 गंभीर

  ड्राइवर ट्रक सहित फरार, ग्रामीण का चक्काजाम  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 31 जुलाई।
खरसिया रायगढ़ मुख्य मार्ग पर बाइक और ट्रक के बीच आमने सामने की टक्कर हो गई है। हादसे में बाइक चालक जयप्रकाश साहू समेत तीन लोग सवार थे। इधर घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक ट्रक सहित फरार हो गया है।

 जानकारी के अनुसार खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम सेंद्रीपाली मांड नदी पुल के पास तेज रफ्तार ट्रेलर क्रमांक सीजी 13 डी 7067 ने बाईक क्रमांक सीजी 13 एटी 6127 को चपेट में ले लिया है। जिससे बाईक में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। ग्रामीणों द्वारा आनन-फानन में अपेक्स हास्पिटल रायगढ़ भेजा गया है। 

बताया जा रहा है कि ट्रक ड्राईवर मौके से फरार हो गया है। फिलहाल घटना की सूचना मिलने पर खरसिया पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। प्रदर्शनकारी आरोपी ड्राईवर को तत्काल गिरफ्तार करने तथा घायलों को मुआवजे की मांग कर रहे थे जो पुलिस की समझाईश के बाद शांत हुए।  
 


अन्य पोस्ट