रायगढ़
कलमी पटरी के पास मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश, जांच शुरू
30-Jul-2023 3:50 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायगढ़, 30 जुलाई। कोतरारोड़ थाना अंतर्गत ग्राम कलमी के कोया नगर के रेल्वे ट्रैक के पास कल खम्बा नंबर 588ध्23 एवं 588ध्21 के बीच ट्रैक से कुछ दूर एक अज्ञात पुरुष का शव उम्र लगभग 35 वर्ष के आसपास की सूचना ग्राम कलमी के कोटवार के द्वारा के गई, जिस पर कोतरारोड़ पुलिस द्वारा मौके पर जाकर शव की जांच की गई।
शव की बारीकी से जांच करने पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं मिले। आसपास पूछताछ करने पर लाश की शिनाख्त भी नहीं हो सकी है। कोतरारोड़ पुलिस द्वारा घटना में मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। पोस्टमार्टम के बाद उक्त अज्ञात व्यक्ति के मौत के कारण का पता चल पाएगा। मृतक के वारिसानों की पतासाजी के लिए कोतरारोड पुलिस ने आसपास के गांव में मुनादी कराकर मृतक के फोटो विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर किया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे