रायगढ़
ऑल इंडिया टू मक्का मदीना, यात्रा पर निकला युवक पहुंचा रायगढ़
24-Jul-2023 7:57 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायगढ़, 24 जुलाई। कल ऑल इंडिया टू मक्का मदीना यात्रा पर निकला युवक रायगढ़ जिले के धर्मजयगढ़ पहुंचा, रायगढ़ पहुंचने पर यात्रा के बारे में बातचीत करने पर युवक ने बताया कि वो उत्तर प्रदेश के महराजगंज से हैं और ऑल इंडिया टू मक्का मदीना यात्रा पर निकला है। उसने बताया कि यात्रा करते हुए उसे 10 महीने हो चुके हैं और उसने 24 राज्यों की यात्रा कंप्लीट कर ली है, अभी वह अरुणाचल प्रदेश स्थित चाइना बॉर्डर बंद होने की वजह से वापस लौटना पड़ा महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान होते हुए दिल्ली से वियतनाम के लिए फ्लाई करते हुए वियतनाम पहुंचेंगे और वहां से चाइना होते हुए मक्का मदीना जाएंगे, उन्होंने बताया कि वे जिस जिस रास्ते से गुजरे हैं वहां उन्हें बहुत सपोर्ट मिला।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे