रायगढ़

दो मामलों में 20 लीटर अवैध शराब संग 2 गिरफ्तार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 21 जुलाई। एसएसपी सदानंद कुमार के निर्देशन तथा एडिशनल एसपी संजय महादेवा व सीएसपी अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन पर जूटमिल पुलिस थाना प्रभारी निरीक्षक रामकिंकर यादव के नेतृत्व में अवैध शराब के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार को जूटमिल पुलिस ने क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों पर शराब सेवन करने वाले तथा अवैध रूप से क्षेत्र में शराब की बिक्री करने वाले आरोपियों को मुखबिर लगाकर पकड़ा।
जूटमिल पुलिस की टीम ने काशीराम चौक पर आरोपी किशोर कुमार मिंज (37) को अवैध शराब परिवहन करते पकड़ा गया है। आरोपी से 15 लीटर महुआ शराब की जब्ती की गई है। वहीं पटेलपाली डीपापारा के मेन रोड पर आरोपी, रामसुरु कुर्रे (28) को 4 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ पकड़ा गया है।
कार्रवाई दौरान जूटमिल पुलिस द्वारा क्षेत्र के छातामुड़ा, पुराना सारंगढ़ बस स्टैंड, काशीराम चौक अंबेडकर नगर, ग्राम अमलीभौंना के पास हाईवे रोड में खुलेआम शराब पी रहे आरोपी महेंद्र सिदार, सावन सारथी, श्याम लाल यादव, केशव बंजारे को गिरफ्तार कर आरोपियों पर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया है।