रायगढ़

कार-बाइक भिड़ंत, दो घायल
17-Jul-2023 3:19 PM
कार-बाइक भिड़ंत, दो घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 17 जुलाई।
हादसे की डगर कहे जाने वाले रायगढ़-खरसिया हाईवे 49 में चौड़ा चौक के पास तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने बाइक सवार को ठोकर मार दी। घटना में बाइक सवार दो लोग बुरी तरह जख्मी हो गए, वहीं बाइक और कार भी क्षतिग्रस्त हो गयी है। दिल को दहला देने वाला यह हादसा खरसिया थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक डिगम्बर रौतिया निवासी बानीपाथर (21) और राकेश चौहान निवासी देहजरी (25) अपने किसी काम से अपनी स्पोर्ट्स बाइक में सवार होकर मदनपुर की ओर से देहजरी जा रहे थे। इसी दौरान जब वे हाईवे स्थित चौड़ा चौक के पास पहुंचे तो बोतल्दा की ओर से रायगढ़ जा रही तेज रफ्तार सफेद रंग की स्विफ्ट कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

कार की ठोकर से दोनों बाइक सवार छिटककर सडक़ पर जा गिरे और खून से लथपथ होकर असहनीय दर्द से तड़पने लगे। हादसे में मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई है तो वहीं कार का सामने हिस्सा भी टूट-फूट गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने दुर्घटना को देखा तो दौडक़र घायलों के पास पहुंचे और दोनों घायलों की देखा तो एक की हालत काफी गंभीर थी और दूसरा जमीन पर दर्द से कराहते हुए पड़ा था।

ग्रामीणों ने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी तो 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार हेतु सिविल अस्पताल खरसिया भेजा। गनीमत रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई है। खबर लिखे जाने तक पुलिस घटनास्थल पर मौजूद है और घटना की जांच में जुट गई है।
 


अन्य पोस्ट