रायगढ़

सडक़ पर गि राहाईटेंशन तार, युवा कारोबारी की मौत
15-Jul-2023 4:53 PM
सडक़ पर गि राहाईटेंशन तार, युवा कारोबारी की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 15 जुलाई।  शहर के जूटमिल थाना क्षेत्र के विश्वासगढ़ चर्च के पास शुक्रवार की दोपहर खंबे का विद्युत तार प्रवाहित तार टूट कर गिरने की घटना में एक युवक की करंट से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही जूटमिल पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेजते हुए मामले को जांच में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर शहर के जूटमिल क्षेत्र में उस समय हडकंप की स्थिति निर्मित हो गई जब खंबे का विद्युत तार अचानक टूट कर नीचे गिर गया जिसकी चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक का नाम अनिरूद्ध गुप्ता बताया जा रहा है, जो कि गांजा चौक में स्थित गुरू मेडिकोज में काम करता था और जूटमिल क्षेत्र में किसी दुकानदार को दवाई देने जा रहा था।

इसी दौरान यह घटना घटित हो गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही जूटमिल पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेजते हुए पूरे मामले को जांच में ले लिया है।

मृतक के दोस्तों ने बताया कि गया डेढ़ साल पहले अनिरुद्ध की शादी सामाजिक रीति रिवाज से संपन्न हुआ था। वह तीन भाईयों में सबसे बड़ा था, परिवार का वह एकमात्र कमाऊ सदस्य था। वहीं उसके परिवार की स्थिति के बारे में बताया गया कि उसकी पत्नी 8 महीने की गर्भवती है। इस आकस्मिक घटना से गुप्ता परिवार पर जैसे वज्रघात हुआ है। पूरे परिवार के साथ-साथ गांजा चौक पुरानी बस्ती के लोग भी सकते में है।

तब होता तो हो सकता था बड़ा हादसा

जिस रास्ते में दवाई दुकान में काम करने वाले युवक की करंट की चपेट में आने से असमय मौत हुई है वह एक ऐसा उदाहरण है जिसको मीना बाजार लगाने वाले समर्थक गंभीरता से नही ले रहे हैं। अगर यहां आज की स्थिति में भीडभाड़ रहती। साथ ही साथ जाम में फंसे लोगों पर तार गिरता तो कितने लोगों की मौत हुई होती इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।

 मीना बाजार लगाने पक्ष और विपक्ष के बीच बयानबाजी करने वाले लोग यह नहीं समझ पा रहे हैं मालधक्का एकमात्र ऐसा मार्ग जहां रेलवे कालोनी व सावित्री नगर, बेनीकुंज, कालिंदी कुंज के अलावा ट्रांसपोर्ट नगर को जोड़ता है और इस इलाके में रहने वाले लोग मीना बाजार लगने से कितना परेशान होते हैं यह बात उनके बेहतर कोई नहीं जानता। आज के हादसे से यह बड़ा सबक लिया जा सकता है ऐसी घटना कई लोगों की जान ले सकती है।   


अन्य पोस्ट