रायगढ़

जुआ खेलते आधे दर्जन जुआरी पकड़ाए
13-Jul-2023 3:32 PM
जुआ खेलते आधे दर्जन जुआरी पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 13 जुलाई।
बुधवार की दोपहर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे को मुखबिर द्वारा संजय काम्प्लेक्स पर कुछ व्यक्तियों के 52 पत्ती ताश से जुआ खेलने की सूचना दिया गया। थाना प्रभारी ने थाने से जुआ रेड के लिये स्टाफ रवाना किया गया। 

कोतवाली पुलिस की टीम ने मौके पर ताश पत्ती से जुआ खेल रहे 06 जुआरी- उमेश केशरी, राज ठाकुर, मुन्ना अग्रवाल, सलमान अली, श्रीकांत साहू, मनोज कुमार को पकड़ा गया जिनके फड और पास से जुमला रकम 7,920 रूपये एवं 52 पत्ती ताश की जब्ती की गई है। आरोपियों पर धारा 3(2) छत्तीसगढ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्रवाई किया गया है। साथ ही आरोपियों पर पृथक से धारा 151 की कार्रवाई की गई है। 
 


अन्य पोस्ट