रायगढ़

ग्रामीणों ने शव को सडक़ में किया चक्काजाम, पुलिस टीम मौके पर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 13 जुलाई। जिले के तमनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम धौराभांठा में बुधवार की दोपहर टे्रलर चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए एक बालक को जोरदार ठोकर मार दी। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद से आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके पर चक्काजाम शुरू कर दिया है।
जानकारी के अनुसार तमनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम धौराभांठा के शारदा मंदिर चौक के पास बुधवार की दोपहर तकरीबन साढ़े 3 बजे टे्रलर की चपेट में आने से राज खडिय़ा (13) पिता स्व. अखय खडिय़ा की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बालक जैसे ही अपने घर से निकलकर कही जाने निकला, इसी दौरान एक टे्रलर चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उसे अपनी चपेट में ले लिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद से आरोपी वाहन चालक फरार हो गया है। इस दुर्घटना से आक्रोशित परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मौके पर ही शव को रखकर चक्काजाम शुरू कर दिया है।
ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग में आए दिन भारी वाहनों को रेलमपेल लगा रहता है जिसकी वजह से आए दिन इस क्षेत्र में छोटी बड़ी घटनाएं घटित होते ही रहती है। चक्काजाम की जानकारी मिलते ही तमनार पुलिस मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने के प्रयास में जुट गई है। मौके पर मौजूद ग्रामीणों के अनुसार दुर्घटना के बाद रात्रि 10 बजे चक्काजाम समाप्त हुआ।