रायगढ़
अवैध रूप से शराब बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार
10-Jul-2023 4:04 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 10 जुलाई। अवैध शराब पर कार्रवाई के क्रम में कल टीआई तमनार निरीक्षक आर्शीवाद राहटगांवकर के नेतृत्व में तमनार पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर ग्राम कठरापाली के सुरेश रात्रे के घर शराब रेड कार्रवाई किया गया।
पुलिस को सूचना मिली थी कि सुरेश घर अपने कोला बाडी में अवैध महुआ शराब रखा है जिसे अवैध रूप से बिक्री करता है।
पुलिस ने रेड कार्रवाई में आरोपी के कोलाबाड़ी से कोल्ड ड्रिंक बोटल में रखे करीबन 12 लीटर महुआ शराब कीमती 2400 रुपये का सुरेश रात्रे से बरामद किया गया। आरोपी सुरेश रात्रे पिता रुपाउ रात्रे उम्र 35 वर्ष सा कठरापाली थाना तमनार के कृत्य पर थाना तमनार में आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट की कार्रवाई कर रिमांड में पेश कर जेल दाखिल किया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे