रायगढ़

अमलीडीह में मिले अज्ञात शव की हुई शिनाख्त
10-Jul-2023 3:17 PM
अमलीडीह में मिले अज्ञात  शव की हुई शिनाख्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 10 जुलाई। रविवार की दोपहर अमलीडीह घरघोड़ा-रायगढ़ मुख्य मार्ग किनारे खेत जमीन में मोबाईल टावर के पास एक अज्ञात मृतक का शव पड़े होने की सूचना घरघोड़ा पुलिस को मिली। सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर जांच पंचनामा कार्रवाई किया गया।

अज्ञात मृतक की शिनाख्तगी के लिये घरघोड़ा पुलिस द्वारा सोशल मीडिया, समाचार पत्रों के माध्यम से मृतक के फोटो को वायरल किया गया जिसमें मृतक की शिनाख्त बालेश्वर राय पिता बिफल राय उम्र 34 वर्ष सा. कोरवाबहरी थाना नारायणपुर जिला जशपुर के रूप में हुई, मृतक के परिजनों द्वारा आकर पहचान किया गया है। शिनाख्तगी उपरांत आज मृतक के शव का शासकीय अस्पताल घरघोड़ा में पोस्टमार्टम कराया गया है। घरघोड़ा पुलिस मृतक के मृत्यु की कारणों की जांच की जा रही है।


अन्य पोस्ट